मोनाड विश्वविद्यालय फर्जीवाड़ा: 13 जून को होगी आरोपियों की पेशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के अनवरपुर में स्थित मोनाड विश्वविद्यालय प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की पेशी 13 जून को होगी। एसटीएफ मामले की गहनता से जांच कर रही है जो कि गिरफ्तारी के 28 दिन बाद एसटीएफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसी बीच यूनिवर्सिटी की मान्यता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि 2011 में स्थापना के बाद से विश्वविद्यालय का यूजीसी से सत्यापन नहीं हुआ है। 2016 से यूजीसी और विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच केवल पत्राचार ही चल रहा है।
मोनाड विश्वविद्यालय पर एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्रवाई कर चेयरमैन समेत कुल 11 आरोपियों को अभी तक दबोचा है जिनसे फर्जी डिग्रियां, मार्कशीट, प्रपत्र बरामद हुए थे। फर्जी डिग्री बनाकर बेचने का धंधा करने वाले आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही प्रिंटर आदि भी अपने कब्जे में लिए थे। एसटीएफ ने मोनाड यूनिवर्सिटी में ही डेरा डाल लिया है जिसने यूनिवर्सिटी परिसर में अपना ऑफिस बनाया हुआ है। तीन कमरों को भी एसटीएफ सील कर चुकी है। यूनिवर्सिटी में छापामार कार्रवाई के दौरान रजिस्ट्रार भी मौके से भाग खड़ा हुआ था। एसटीएफ ने जांच तेज कर दी है। आरोपियों की पेशी 13 जून को होगी। गिरफ्तारी के 28 दिन बाद एसटीएफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। जेल में बंद सभी आरोपी बाहर आने के लिए तड़प रहे हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
