मांस व्यापारी को बेहोश कर निकाली नकदी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी जुनैद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह सिखेड़ा में मांस की दुकान करता है। दो दिन पहले उसकी दुकान पर एक युवक आया और उसे अपना दोस्त बताने लगा। इवी बीच आरोपी ने उसके मुंह के सामने रुमाल लगा दिया जिससे पीड़ित बेहोश हो गया। पीड़ित व्यापारी को जब होश आया तो देखा कि उसकी जेब में रखी छह हजार रुपए की नकदी गायब थी। परिजनों ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
