फर्जी तरीके से जमीन कब्जाने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में फर्जी बैनामे से जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुद्र नेत्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि सोहन पाल सिंह तोमर को बटाई पर दी थी। 17 मार्च 2025 को सोहन पाल सिंह ने बताया कि दीपक सिंह और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी जमीन बेचने का प्रयास किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में दीपक सिंह, अरविंद राणा, मनोज कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
