हापुड़: पूर्व बैंक अधिकारी को झांसा देकर ठगों ने बैंककर्मी बन 10 लाख हड़पे

0
36








हापुड़: पूर्व बैंक अधिकारी को झांसा देकर ठगों ने बैंककर्मी बन 10 लाख हड़पे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड की रहने वाली सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी कुमकुम शर्मा पत्नी डॉक्टर डीके वशिष्ठ के साथ साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर 10 लाख तीन हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़िता ने साइबर पुलिस का तहरीर दी है जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कुमकुम शर्मा एक सेवानिवृत बैंक अधिकारी हैं जिनके पास 30 मई की दोपहर लगभग 2:00 बजे अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया था। आरोपी ने बताया कि आप सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी हैं। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर पीड़िता को झांसा दिया। पीड़िता ने झांसे में आकर डेबिट कार्ड की जानकारी और ईमेल आईडी साइबर ठग को बता दी जिसके बाद आरोपी ने चार बार में उनके बैंक खाते से 10 लाख तीन हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता तुरंत साइबर सेल पहुंची। साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here