ढाबे पर खड़ी बस के चालक पर गोली चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित ढाबे पर बस को रोककर चालक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिंभावली के गांव वैठ निवासी जाने आलम ने तहरीर देकर बताया कि वह डग्गामार बस पर परिचालक है जबकि कादिर निवासी गांव सरावनी जनपद मेरठ बस पर चालक है। मामला चार जून की रात करीब 2:00 बजे का है जब वह बस को लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे तो बस को चालक ने रोक लिया। तभी गाड़ी में सवार होकर आए किठौर निवासी एहतेशाम, दानिश और गांव सिखेड़ा निवासी नाजिम पव्वा व अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। इस दौरान कबीर बाल-बाल बच गया। गोली चलने पर मौके पर भगदड़ मच गई। इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
