मोनाड एजुकेशन सोसाइटी प्राधिकरण की आंखों में धूल झोंककर कर रही थी अवैध निर्माण, भवन सील
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को पिलखुवा क्षेत्र के कस्तला कासिमाबाद में स्थित मोनाड एजुकेशन सोसाइटी में 1000-1000 वर्ग गज क्षेत्रफल में किए गए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। इससे पहले एचपीडीए ने कारण बताओं नोटिस एवं कार्य रोको आदेश भी जारी किया था लेकिन इसके बाद मोनाड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा रुक-रुक कर निर्माण किया जा रहा था। ऐसे में प्राधिकरण ने अब कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया है। इस संबंध में 25 नवंबर 2023 को भी प्रमोद गोयल मोनाड एजुकेशन सोसाइटी के नाम एचपीडीए ने नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद भी प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी किए लेकिन जवाब न मिलने पर प्राधिकरण ने सोमवार 2 जून 2025 को सीलिंग की कार्रवाई की है।
दो अधूरे पड़े पूर्व निर्मित ब्लॉकों के तृतीय तल पर शटरिंग का कार्य और भूतल व प्रथम तल पर पार्टीशन वॉल चौखट लगाने का कार्य किया जा रहा था। यह सारा कार्य अवैध रूप से किया जा रहा था। इसके पश्चात एचपीडीए ने नोटिस भी जारी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण के खिलाफ एचपीडीए ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई की है। सील किए गए भवन में किसी प्रकार का निर्माण व प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
