शांति समिति की बैठक में त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्योहारों बकरीद व गंगा स्नान को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को हापुड कलेक्ट्रेट के सभागार में समाज के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरूओ के साथ शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष पांडे पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह सहित जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अफसर उपस्थित थे।बैठक में जिलाधिकारी ने आपसी सहयोग, सौहार्द एवं प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने की नागरिको से अपील की।नागरिको ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
