ट्रकों से चोरी हुआ गेहूं कहां होता है सप्लाई? ठेकेदार पर हो मुकदमा दर्ज

0
32








ट्रकों से चोरी हुआ गेहूं कहां होता है सप्लाई? ठेकेदार पर हो मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एफसीआई हापुड़ द्वारा गेहूं ट्रक में लादने के बाद ठेकेदार की शह पर गेंहू चोरी का मामला सामने आया था। ठेकेदार की शह पर ही गेहूं चोरी कर उसमें पानी का छिड़काव किया जा रहा था जिससे किसी को चोरी का पता ना चले लेकिन शिकायत के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे तो चोरी का यह भेद खुल गया। मामले में ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने गाजियाबाद के शीर्ष अधिकारियों को मामले में पत्र लिखकर अवगत कराया है। डीएसओ डॉक्टर सीमा ने बताया कि मामला में जिलाधिकारी हापुड़ ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को अवगत कराया है।

विभाग ने जिस तरह कार्रवाई की उस पर सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर चोरी किया गया गेहूं सप्लाई कहां होता है? इसकी भी जांच होनी चाहिए। आखिर इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ इसकी भी जांच होनी चाहिए।

स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here