विधायक ने दिया चोरी के पीड़ित परिवार को आश्वासन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती ने रविवार को कुमार इलैक्ट्रिक शाप पर पहुंच कर चोरी की जानकारी ली और इस बात पर ताज्जुब व्यक्त किया कि कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इलैक्ट्रिक शाप में नकब लगाकर बदमाश नकदी ले गये है। बता दें कि कई दिन पहले बदमाश तीसरी मंजिल से नकब लगाये हुए नीचे गल्ले तक पहुंचे और हजारो रूपए की नकदी ले गए। अभी तक चोरी का खुलासा नही हुआ है। भाजपा विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि चोरी का जल्दी खुलासा हो,वह पुलिस ने वार्ता करेंगे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
