एसएन क्रिकेट क्लब ने मैच जीता

0
370
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):संस्कार ग्राउंड पर आज एसएन क्रिकेट क्लब एवं मास्टर क्रिकेट क्लब के बीच क्रिकेट मैच खेला गया मास्टर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया एसएन क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 35 रन के स्कोर पर पहला विकेट अक्षय चौधरी के रूप में गिर गया उसके बाद मयंक शर्मा बैटिंग करने के लिए आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मास्टर क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों की कमर ही तोड़ दी और मात्र 58 गेंद में 12 चौके और 15 छक्के की बदौलत 158 रन बना दिए एसएन क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 310 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए जोकि हापुड़ क्रिकेट का 25 ओवर में सर्वाधिक स्कोर है एसएन क्रिकेट क्लब की तरफ से मयंक शर्मा 158 अक्षय चौधरी 23 रन हैप्पी 32 रन अमित 72 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी रही परंतु मास्टर क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत की बदौलत भी टीम को जीत नहीं दिला सके और मात्र 25 ओवर मैं 263 रन 7 विकेट के नुकसान पर ही बना सके एसएन क्रिकेट क्लब की तरफ से उमेश त्यागी 2 विकेट विक्की 1 विकेट अक्षय चौधरी 1 विकेट कुलदीप सिंहल ने दो विकेट लिए एसएन क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 47 रन से जीत लिया मयंक शर्मा को अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।