शादीशुदा व्यक्ति ने झूठ बोलकर की शादी, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी युवती को एक युवक ने जाल में फंसाया। बताया जा रहा है कि पहले से दो शादी कर चुके युवक ने युवती के साथ विवाह रचा लिया। उसने यह कहा कि वह शिक्षित युवती से विवाह करना चाहता है जिसके बाद व्यक्ति के परिजनों ने खुशी-खुशी अंतरजातीय विवाह कर दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हापुड़ की रहने वाली युवती बीएड कर चुकी है जिसके लिए गाजियाबाद के क्रॉसिंह रिपब्लिक के रहने वाले युवक का रिश्ता आया था। जुलाई 2024 में दोनों का विवाह हो गया था। कुछ दिन बाद 19 अगस्त को पीड़िता को एक गुमनाम पत्र मिला जिसमें लिखा हुआ था कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। एक अन्य महिला से भी आरोपी के संबंध है जिससे एक बेटा है। पीड़िता ने पत्र के संबंध में पति को बताया तो दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद पति ने पत्नी के साथ मार पिटाई की और उसके साथ ज़बरदस्ती संबंध बनाए। पीड़िता को मुंह खोलने पर छत से फेंकने की धमकी तक दे डाली। पंडित ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर व कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
