हापुड के कवि अनिल को गजरौला में मिला सम्मान

0
23








हापुड के कवि अनिल को गजरौला में मिला सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गजरौला स्थित वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय में मधुरम साहित्य संस्थान एवम वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर हापुड़ नगर के प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई को विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा राजीव त्यागी एवम मधुरम साहित्य संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा मधु चतुर्वेदी नें शाल, प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवम पगड़ी आदि भेंट कर सम्मानित किया |
इस अवसर पर डा अनिल बाजपेई ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया |
उप कुलपति डा राजीव त्यागी ने कहा कि श्री बाजपेई की रचनाएं आज की पीढी का मार्गदर्शन करती हें |

सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here