हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टायर बदल रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला शनिवार की देर रात पिलखुवा थाना क्षेत्र का है। सड़क हादसे में याद प्रकाश निवासी औरंगाबाद थाना डिबाई, बुलंदशहर की मौत हुई है जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार याद प्रकाश ट्रक में शिमला मिर्च लेकर बदायूं से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव गालंद के पास पहुंचा तो ट्रक का अगला पहिया पंचर हो गया। याद प्रकाश और चालक बिजेंदर पहिंया बदल रहे थे। तभी हापुड़ की तरफ तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे याद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103