लियो ने लिया समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का संकल्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लियो क्लब हापुड़ ग्रेटर का अधिष्ठापन समारोह हापुड के एक रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया।समारोह में डिस्ट्रिक गवर्नर लायन ए के मित्तल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लियो अरनव गोयल,सचिव लियो सौम्य गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष लियो गर्वित अग्रवाल को समाज सेवा व समर्पण की शपथ ली।पीडीजी लायन संजीवा अग्रवाल ने क्लब का विधिवत शपथ ग्रहण कराई। वीडीजी द्वितीय लायन नवनीत अग्रवाल ने अधिष्ठापन कराया।लियो डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन रश्मि गुप्त ने लियो का परिचय दिया।डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन संजीव गर्ग ने सभी को बधाई दी।इस कार्यक्रम के लियो एडवाइजर एवं कार्यक्रम संयोजक मज़ेफ़ लायन अनुज गोयल थे और उन्होंने सभी लियोस को समाज सेवा कार्य करने की जरूरत पर बल दिया।समारोह का संचालन लायन विजय वर्मा ने किया।समारोह में सभी अतिथियों को माला व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
