हापुड में मनाई गई देवर्षि नारद जयंती

0
22








हापुड में मनाई गई देवर्षि नारद जयंती

हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रविवार को विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित नारद जयंती व हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के पत्रकार और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने सहभागिता की।

सभागार में आयोजित कार्यक्रम में युद्धकाल में पत्रकारिता विषय पर गहन चर्चा हुई। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए स्तम्भ लेखक और राष्ट्रीय सुरक्षा व सामरिक विषयों के विशेषज्ञ दिव्य कुमार ने कहा कि महर्षि नारद मुनि युद्ध कला की नीति के भी बहुत बड़े ज्ञाता थे। उन्होंने कहा कि आज का युद्ध सिर्फ हथियारों का ही नहीं सूचनाओं का भी है और आने वाले समय में पत्रकारों की भूमिका और भी बढ़ने वाली है।

 इस मौके पर अतिथि वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख पंकज शर्मा ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया भी पत्रकारिता का हिस्सा बन गया है। सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली सूचना या समाचार का भी समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग भी राष्ट्र और समाज के हित को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह ने किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हापुड के सामाजिक कार्यकर्ता संजय त्यागी ने कहा कि पत्रकारों को अपने कार्य को पूरी मेहनत और निष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हुए पत्रकार बंधुओं का अभिवादन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से लवीश कुमार, पंकज कुमार, संजीव, मोहित, सुधांशु माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here