खुले में शराब बेचने के मामले में जांच शुरू

0
28








खुले में शराब बेचने के मामले में जांच शुरू

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित फाटक के पास खुले में अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया। इसके बाद हापुड़ जनपद के आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने मामले में आबकारी निरीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं। जिला आबकारी आधिकारी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

अवैध रूप से खुले में शराब की बिक्री की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने मामले भी कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि यहां पर पहले भी शराबियों द्वारा माहौल खराब करने को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर चुकी हैं लेकिन उसके बाद अब एक और वीडियो वायरल हुई है जिससे क्षेत्रवासियों में भी नाराजगी है।

हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। यह वीडियो गढ़ फाटक भीम नगर के पास की बताई जा रही है। जहां खुले में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आबकारी विभाग मामले में जांच कर रहा है।

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) व डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर बनाएं बेहतर भविष्य, पाएं नौकरी: 9899140180





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here