खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के तरीकों से व्यापारी खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल हापुड़ ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लेने तथा न्यायालय में भेजने के तौर-तरीके पर नाराजगी व्यक्त की है और व्यापार संगठन के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन देकर खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यप्रणाली में सुधार की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल हापुड़ के अध्यक्ष बिजेन्द्र पंसारी, व्यापारी नेता अमन गुप्ता व गोविंद अग्रवाल, अंकुर कंसल आदि सोमवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांग के समर्थन में एक 14 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को दिया। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि खाद्य पदार्थों का सैम्पल व्यापारी नेताओं की उपास्थिति में लिया जाए। चालीस लाख रूपए की ट्रन ओवर वाले व्यापारियों को लाइसेंस से मुक्त रखा जाए। आन लाइन खाद्य पदार्थ डिलीवरी देने वालों के सैम्पल लिए जाएं और उनके लाइसेंस बनाए जाए। आदि।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
