सड़‌क पर नमाज न करें, खुले में कुर्बानी न करें

0
25








सड़‌क पर नमाज न करें, खुले में कुर्बानी न करें

हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): बकरीद को स्तुगल सम्पन्न कराने के लिए जनपद की पुलिस पीस कमेटी के माध्यम से धर्म गुरुओं व गणमान्य लोगों से वार्ता कर सहयोग की अपील कर रही है।

रविवार को पिलखुवा कोतवाली में वीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। कोतवाली परिसर में रविवार की शाम को एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों से आगामी ईद उल अजहा पर्व को लेकर वार्ता की गई। शुभम श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क पर नमाज अदा न करे और भाईचारे के साथ ईद का पर्व मनाए। खुले में कुर्बानी न करे और कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेषों को सड़क और खुले में न फेंके। उन्होंने कहा कि खुले में अवशेष मिलने पर संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अनीता चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को न भेजें। खबर की सत्यता जांचने के बाद ही भेजे। पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी करने की पोस्ट न करे। जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा रहता है।

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here