जानिए आपके घर कब आएगी मां चंडी जी की पालकी यात्रा?

0
861
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा मां चंडी जी की पालकी द्वारा प्रभात फेरी सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक निकाली जाएगी। इस दौरान पालकी द्वारा प्रभात फेरी सुबह रोजाना 5:00 बजे मंदिर से प्रारंभ होकर शहर का भ्रमण करेगी।
जानें पालकी का रूट:

  • 7 अक्टूबर गुरुवार को यह प्रभात फेरी श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर मीनाक्षी रोड से अयोध्यापुरी से तगासराय से ब्रह्मनान से पापड़ वाली गली से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम करेगी
  • 8 अक्टूबर शुक्रवार को श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर पंजाबी कॉलोनी से श्रीनगर से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम
  • 9 अक्टूबर शनिवार को श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर इंद्रलोक से भगवानपुरी से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम
  • 10 अक्टूबर रविवार को श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर छोटी मंडी से बड़ी मंडी से कटरा से बूरा बाजार से कसेरठ बाजार से माता मोहल्ला से बुर्ज मोहल्ला से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम
  • 11 अक्टूबर सोमवार को श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर प्रेमपुरा से हर मिलाप मंदिर से मिलन टेंट हाउस से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम
  • 12 अक्टूबर मंगलवार को श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक वाली गली से रेवती कुंज से पटेल नगर से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम
  • 13 अक्टूबर को बुधवार को श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर सत्तीवाडा से कृष्ण गली से जवाहर गंज से नगर पालिका परिषद हापुड़ से होते हुए श्री चंडी मंदिर पर विश्राम
  • 14 अक्टूबर दिन गुरुवार को श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर से राधापुरी से विवेक विहार से श्री हनुमान मंदिर कलेक्टर गंज से होते हुए श्री नौ देवी मंदिर पर विश्राम

कोरोना के चलते पालकी में मां चंडी के पूजन की व्यवस्था पालकी के तीनों ओर से की गई है।

इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन कराते हुए मां चंडी महारानी की पालकी द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 14 अक्टूबर शाम 5:00 बजे मां चंडी जी की पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मां काली के दर्शन, कलश यात्रा और महारानी का भव्य फूल बंगला विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। शोभा यात्रा श्री देवी मंदिर रोड से प्रारंभ होकर रेलवे रोड से गढ़ रोड श्री चंडी महारानी पर विश्राम। इसके बाद प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31