हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित गांव कनिया कल्याणपुर में कनिया-मतनौरा मार्ग इन दिनों बेहद ही खराब हालत में है। यहां पर इस कदर पानी भरा हुआ है कि सड़क तालाब का रूप ले चुकी है जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। वाहन चालक कभी भी गिरकर चोटिल हो जाते हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा की लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकला है।
कनिया-मतनौरा मार्ग गांव कनिया कल्याणपुर के मुख्य मार्गों में से एक है। यहां से प्रतिदिन कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीण इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह मार्ग जल भराव की वजह से तालाब का रूप ले चुका है। ग्रामीणों कई बार संबंधित विभाग को मामले से अवगत कराया लेकिन उनके कान पर जूता तक नहीं रेंग रही। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान होना चाहिए।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
