बृजघाट पर लठैत कर्मचारियों से निबटना पुलिस के लिए चुनौती

0
26








बृजघाट पर लठैत कर्मचारियों से निबटना पुलिस के लिए चुनौती

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर ज्येष्ठ गंगा द‌शहरा पर्व पर पार्किंग शुल्क वसूलने में लगे ठेकेदार के लठैत कर्मचारियों से निबट्ना पुलिस के लिए चुनौती होगा। ये लठैत कर्मचारी श्रध्द्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करते है और पार्किंग शुल्क के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक प्रवेश शुल्क वसूलते है जिसको लेकर बृजघाट पर आए दिन कहासुनी की खबरें मिलती है। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर गंगा स्नान हेतु 10 लाख तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। ये श्रध्दालु 4 जून से बृजघाट पहुंचना शुरू हो जाएँगे। मुख्य स्नान 5 जून का है और यह मेला 6 जून तक चलेगा।

नगर पालिका परिषद गढ़‌मुक्तेश्वर ने बृजघाट पर पार्किंग शुल्क वसूली के लिए एक ठेकेदार नियुक्त कर रखा है। नियम के मुताबिक ठेकेदार, पार्किंग स्थल पर खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल सकता है, परन्तु ठेकेदार नियम विरुध्द बृजघाट के सभी प्रवेश स्थलों पर बैरीकेट लगा कर लठैत कर्मचारी खड़े कर देता है, जो जबरन वसूली करते है और अभद्रता करते हैं। पूर्व में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा स्टींग आपरेशन करके हरकत बाज कर्मचारियों को पकड़ चुके है और पहले रिपोर्ट भी दर्ज हुई है।

श्रध्द्धालुओं को सहुलियतें प्रदान करने हेतु पुलिस, प्रशासन को जबरन वसूली रोकने के लिए लठैत कर्मचारियों को सबक सीखाना होगा।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here