मृतक किशोरी का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव के व्यक्ति ने गांव के कुछ लोगों पर प्रेम-प्रसंग के चलते किशोरी की हत्या कर शव दफनाने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत कर शव को कब्र से बाहर निकाल कर उसका पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने पीड़ित पक्ष को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसके पड़ोसी व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री का गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी किशोरी के परिजनों को लगी जिसके बाद किशोरी पक्ष के लोगों ने किशोरी को बेरहमी से पीटा। इसके बाद भी किशोरी प्रेमी संग निकाह करने की ज़िद पर अड़ी रही। समझाने के पश्चात भी किशोरी नहीं मानी तो 26 अप्रैल 2025 को और आरोपियों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मिर्गी का दौरा आने के बाद किशोरी की छत से गिरकर मौत होने की अफवाह फैला दी। आरोपियों ने किशोरी का शव को दफना दिया।
मृतका का पोस्टमार्टम ही नहीं हुआ है। ऐसे में व्यक्ति ने डीएम से शिकायत कर कब्र खोदकर शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
