प्राईवेट वाहनों के व्यवसाय में इस्तेमाल से राजस्व की हानि

0
24








प्राईवेट वाहनों के व्यवसाय में इस्तेमाल से राजस्व की हानि

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में निजी पंजीकरण वाले वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग से राज्य सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय परामर्शदाता कंपनी डिलॉयट और नियोजन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए वाणिज्यिक वाहनों के पंजीकरण में वृद्धि एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है।

यातायात निदेशालय ने सभी पुलिस आयुक्त और जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक परिवहन विभाग द्वारा 1 से 15 जून तक इस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य स्तरीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस का सहयोग अपेक्षित है। अभियान के तहत ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी, जो बिना वैध वाणिज्यिक पंजीकरण के व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल हैं।

कैब सर्विस व ट्रेवल एजेंसी लिप्तः कैब सर्विस वाली तमाम कंपनियां और ट्रेवल एजेंसी निजी पंजीकरण वाले वाहनों का व्यावसायिक इस्तेमाल करती हैं। कई सरकारी विभागों में भी ऐसे वाहनों का संचालन हो रहा है। कार और बाइक की कैब सुविधा देने वाली कंपनियां भी निजी वाहनों के जरिये सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। इससे राज्य सरकार को कोई राजस्व नहीं मिलता है।

ट्रैक्टर ट्राली से भी राजस्व की हानि-उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रालियों से भी राजस्व की हानि हो रही है। ऐसी ट्रैक्टर ट्रालियों का पंजीकरण निजी आधार पर है, जबकि उनका इस्तेमाल व्यवसाय में हो रहा है। इन ट्रालियों से लोहा, सीमेन्ट रोडी, बदरपुर, सरिया, सब्जी, फर्नीचर, ईट आदि ढोई जा रही है। प्रदेश का शायद ही कोई जनपद ऐसा बचा हो जहां हजारों की तादाद में माल से लदी ट्रैक्टर टालियां सड़क पर न दौड़ रही हो।

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here