गंगा एक्सप्रेसवे पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण काफ़ी तेजी से चल रहा है। ऐसे में जगह-जगह अंडरपास की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब ग्रामीणों ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शंकराटीला के पास अंडरपास बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खेतों पर जाने के लिए कई किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। वह पिछले लंबे समय से गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे अंडरपास की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की चेतावनी है कि यदि अंडरपास की मांग पूरी नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान शंकराटीला गांव के रहने वाले संजय प्रधान, हरकेश, रामपाल, कृपाल, पीतम, पूरन, ओमकार निषाद आदि ने प्रदर्शन किया। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि किसानों से वार्ता कर समस्या का हल करने के लिए कार्यदायी संस्था से बातचीत की जाएगी।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR