फसलों का बीमा कराने की तारीख बढ़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों के लिए एक बड़ी खबर है, फसलों का बीमा करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अंतिम तारीख 15 जनवरी की गई है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रबी मौसम फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी लेकिन भारत सरकार ने किसानों को बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए फसल बीमा की तारीख को बढ़ा दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों की फसलों को बीमा के माध्यम से सुरक्षित रखना है। जिन किसानों ने अभी तक फसलों का बीमा नहीं कराया वह 15 जनवरी तक आवश्यक करा लें। फसल बीमा होने के उपरांत किसी भी प्रकार की प्राकृतिक व देवीय आपदा में फसल की क्षति की भरपाई की जाती है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214


