निकाह के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका निकाह 9 अक्टूबर 2022 को बहादुरगढ़ क्षेत्र के रझैटी गांव के इमरान से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग तीन लाख रुपए और कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करते। इसी बीच महिला ने बेटे को जन्म दिया जिसके बाद भी महिलाओं को लगातार प्रताड़ित करते रहे। मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति इमरान, सास रिहाना समेत ससुराल पक्ष के पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545