कांग्रेस के निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे रिटायर्ड

0
19








कांग्रेस के निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे रिटायर्ड
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):यूपी पंचायत-2026 व यूपी विधान सभा-2027 मिशन को लेकर कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी है,जिसको लेकर यह निश्चित माना जा रहा है कि निष्क्रिय लोग अब कांग्रेस पदों से रिटायर्ड होंगे।हापुड के जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर रविवार को एक बैठक हुई। जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा हैं कि वे हापुड़ कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन को मजबूत करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार नए सिरे से संगठन में काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा हैं कि जो लोग संगठन में अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें हटाया जाएगा और उनके स्थान पर नए कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने समस्त फ्रंटल संगठनों को जल्द से जल्द कमेटी भेजने के निर्देश दिए हैं।
बैठक की अध्यक्षता जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने की। इस दौरान एडवोकेट रघुवीर सिंह, मोहम्मद खालिद खान, हसन आतिफ, गुलफाम कुरैशी, संदीप कुमार, बॉबी त्यागी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा,रईस अन्नू,गोपाल भारती,चौधरी पंकज शर्मा,प्रवीण शर्मा, भरत लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here