ससुरालियों पर लगा महिला को तेजाब पिलाने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की रहने वाली एक महिला का ससुराल वालों पर तेजाब पिलाने का आरोप है। गंभीर हालत में महिला को स्वजन गढ़ कोतवाली लेकर पहुंचे जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ की रहने वाली है एक युवती की शादी गढ़ के ही आदर्श नगर में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शनिवार को स्वजन उसे गोद में उठाकर कोतवाली पहुंचे। महिला के मुंह से झाग निकल रहे थे। महिला की हालत को देखकर पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा। परिजनों ने पुलिस को बताया की युवती के ससुराल वालों ने उसको शनिवार की दोपहर जान से मारने की नीयत से तेजाब पिला दिया। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
