रांची से आई साइबर पुलिस ने हापुड़ के मेडिकल स्टोर के संचालक को दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रांची से आई साइबर सेल की टीम ने मेडिकल कारोबारी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी साइबर ठगी गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसके खाते में साइबर ठगी के रुपए आते हैं। पुलिस साइबर सेल आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
झारखंड के रांची जिले की साइबर थाना पुलिस शनिवार की दोपहर जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पहुंची जहां रांची साइबर थाना के इंस्पेक्टर फागुनी पासवान ने कोतवाली में आमद कराई। इसके पश्चात हापुड़ कोतवाली पुलिस के साथ मोती कॉलोनी में एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। यह मेडिकल स्टोर भंडापट्टी के रहने वाले आसिफ का है। सादे कपड़ों में पहुंचे पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आसिफ के खाते में पिछले महीने साइबर ठगी के 1.15 करोड रुपए आए थे। उसके बाद टीम ने आसिफ को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि आसिफ के नाम पर जारी मोबाइल नंबर का प्रयोग पांच राज्यों के साइबर ठग कर रहे हैं। उसके खाते में 5 मई को 55 लाख ट्रांसफर हुए। सात मई को फिर से 59 लाख रुपए ट्रांसफर हुए।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
