HPDA  की महायोजना-2031 के प्रारुप पर आईआईए ने जताया विरोध

0
448
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मण्डल ने हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण की हापुड़ महायोजना–2031 पर आई.आई.ए. की तरफ से आपत्ति–पत्र दिया कि प्राधिकरण ने अपने महायोजना प्रारूप–2031 में औद्योगिक क्षेत्र में समुचित स्थान नहीं दिया हैं। हापुड़ में संचालित लगभग 600–700 से अधिक उद्योगों की भूमि को प्रारूप–2031 में कृषि भूमि दर्शाया गया हैं। इसमें प्राधिकरण के अधिकारियों ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात प्रतिनिधि मण्डल हापुड़ जिले की जिलाधिकारी मेधा रूपम से मिला एवं डीएम को भी अपनी आपत्ति एवं ज्ञापन सौंपा। आई.आई.ए. के प्रतिनिधि मण्डल ने हापुड़ जिले में एक अधिकृत औद्योगिक क्षेत्र को चिन्हित करने की मांग की। जिलाधिकारी ने प्रीतिनिधि मण्डल को मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र गुप्ता, पवन शर्मा, अभिषेक मित्तल एवं सौरभ अग्रवाल आदि शामिल थे।

बच्चों के लिए लग रहा है Summer Camp (Kids Fun Fest 2): 9068536083