
विवाद में पति-पत्नी ने पिया पेट्रोल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीक नगर में मंगलवार की रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने पड़ोसी की बाइक से पेट्रोल निकाल कर पी लिया। इसके बाद पति ने भी यही कदम उठाया। दोनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जावेद फिलहाल खतरे से बाहर है जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा है।
हापुड़ के मोहल्ला रफीक नगर निवासी जावेद की शादी 8 साल पहले खुशनुमा के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। जावेद शराब पीने का आदी है। मामला मंगलवार की रात का है जब जावेद बाजार से खाना लेकर घर लौटा जिसके बाद उसकी अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। इस दौरान जावेद पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट का भी आरोप है। गुस्से में खुशनुमा बाहर आई और उसने पड़ोसी की बाइक से पेट्रोल निकाला और पी लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच जावेद ने भी पेट्रोल पी लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल खुशनुमा को मेरठ रेफर किया गया है जबकि जावेद खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

























