आर्य समाज हापुड़ योग शिविर में सैकड़ो लोग शामिल हुए

0
53








आर्य समाज हापुड़ योग शिविर में सैकड़ो लोग शामिल हुए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में आर्य समाज हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित विशेष सप्त दिवसीय योगोत्सव “योग संगम 2025” के तीसरे दिन मंगलवार को श्रीमती ऋचा आर्य के प्रेरणादायक भजन
“सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है, राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रज़ा है से हुआ।
इसके उपरांत योगाचार्य पवन कुमार आर्य ने शारीरिक स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक विकास के लिए योगासन और प्राणायामों का अभ्यास कराया।
योगाचार्य ने कहा कि योग के अभ्यास से मन-मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ती है, शरीर सशक्त होता है और व्यक्ति प्रकृति के निकट पहुंचकर अप्राकृतिक जीवन से मुक्ति प्राप्त करता है।
सायं सत्र में पुनः योगाभ्यास के साथ-साथ भजनोपदेशक नेत्रपाल आर्य जी ने भजन
“एक बाग लगाया है प्रभु परमेश्वर ने, संसार रचाया है”
प्रस्तुत कर श्रोताओं को अध्यात्म की सरिता में प्रवाहित कर दिया।
इस अवसर पर आर्य समाज हापुड़ के प्रधान पवन आर्य, मंत्री संदीप आर्य, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, धर्माचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री,सुरेंद्र गुप्ता, मंगलसेन गुप्ता, अजय गोयल, विशनपाल सिक्का, सुरजीत सिंह, डा० ग्रोवर,राकेश अग्रवाल, विजेन्द्र गर्ग, महिला प्रधान श्रीमती वीना आर्या, श्रीमती राज प्रभा आर्या, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा आर्या, श्रीमती क्षमा गुप्ता, श्रीमती रेखा गोयल, श्रीमती साधना गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here