बालश्रम से मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बाल मजदूरी छोड़ो,शिक्षा से नाता जोड़ों के नारे के साथ मंगलवार को हापुड में जागरूकता अभियान शुरू किया गया।
श्रम विभाग हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को बाल श्रम प्रथा को समाप्त करने के लिए एक जागरुकता प्रचार वाहन को हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रचार वाहन का उद्देश्य नागरिको को जागरूक करना है कि बालश्रम एक अपराध है।बालश्रम को शिक्षा के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर श्रम विभाग के अफसर उपस्थित थे।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
