श्री राधा गोविंद सेवा समिति ने गोवर्धन में शीतल शर्बत बांटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की धार्मिक संस्था श्री राधा गोविंद सेवा समिति के तत्वावधान में गोवर्धन (मथुरा) के बड़ी परिक्रमा मार्ग में तीर्थ यात्रा के परिक्रमार्थियों की सेवा हेतु मीठे शर्बत का कैम्प लगा कर सेवा की गई।
समिति की अगुवाई में हापुड़ के नागरिकों, महिला व पुरुषों तथा बच्चों का एक दल बस द्वारा 14 जून को गोवर्धन पहुंचा और बड़ी परिक्रमा मार्ग में एक कैम्प लगा कर परिक्रमार्थियों के रुहअफजा, दूध चीनी आदि के मिश्रण से युक्त शीतल शर्बत का वितरण किया। भीषण तपती गर्मी में परिक्रमार्थियों ने शीतल शर्बत पीकर राहत महसूस की। शरबत का वितरण करीब चार घंटे तक नियमित चला और हजारों लोग लाभान्वित हुए। समिति के अध्यक्ष कृष्ण अवतार अग्रवाल ने बताया कि इस नेक कार्य में बस यात्रियों ने तन-मन-धन से सहयोग किया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
