दुकानों पर काम करते मिले चार बालश्रम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण हेतु सोमवार को बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया।अभियान के तहत टीम ने दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर, बाबूगढ़ व सिम्भावली क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया और प्रतिष्ठान के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
