वांछित लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 123/2025 धारा 406/420भादवि में वांछित चल रहे एकअभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी रेलवे रोड सिम्भावली का देवेन्द्र है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
