
एचपीडीए 1.30 करोड़ से अच्छेजा व सबली में करेगा सड़कों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण गांव सबली और अच्छेजा में 1.30 करोड रुपए से सड़कों का निर्माण करेगा जिसे मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
निर्माण कार्यों के लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया के तहत 30 अक्टूबर, छह अक्टूबर और 13 नवंबर को टेंडर खोले जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा गांव सबली में 50 लाख रुपए से संजीव शर्मा के मकान से सुरेश के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण होगा। गांव में 33.27 लाख से हाईवे 9 से रामविलास त्यागी के निवास तक सड़क व नाली का निर्माण होगा। वहीं 33.27 लाख से गांव अच्छेजा में हाईवे 9 से राजेश्वरी त्यागी के निवास तक सड़क व नाली का निर्माण और आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-ए में बाउंड्री वॉल, प्लॉट नंबर 303 से 307 तक आंतरिक विकास कार्य कराए जाएंगे।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068



























