
सड़क हादसे में संविदा चालक की दर्दनाक मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नान में हुई दो बाइकों की भिड़ंत में हापुड़ डिपो में तैनात संविदा चालक की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया। दीपावली की खुशियां मातम में पसर गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार में कोहराम मचा है।
मामला सोमवार की सुबह का है जब 30 वर्षीय रोहित शर्मा निवास प्रीत विहार हापुड़, हापुड़ डिपो में संविदा चालक के पद पर तैनात थे जो अपनी पत्नी कामिनी, 4 साल के बेटे और 2 साल की बेटी के साथ वह प्रीत विहार हापुड़ में रहते थे। सोमवार को वह अपने पैतृक गांव नान गए थे। वहां से वह वापस हापुड़ लौट रहे थे। जैसे ही गांव नान के बाहर पहुंचे तो सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। सड़क हादसे में रोहित बुरी तरीके से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके पश्चात नाम आंखों के साथ मंगलवार को रोहित का अंतिम संस्कार हुआ।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010



























