हिन्दू नेताओं ने पूर्व सांसद का पुतला फूंका
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर पिलखुवा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुरादाबाद के पूर्व सांसद एस टी हसन का पिलखुआ में पुतला फूंका।
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला हापुड़ के कार्यकर्ता एडवोकेट गौरव राघव के नेतृत्व में पिलखुवा के मेन तिराहे पर इकट्ठा हुए और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एस टी हसन का पुतला फूँका और महापुरुषों पर अमर्यादित टिप्पणी का विरोध किया।संगठन का कहना था कि मुरादाबाद के पूर्व सांसद पर मुकद्दमा दर्ज कर कडी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद पंकज गिरी, तहसील अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अजय कश्यप ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल निमित कपूर दीपक तोमर, विकास तोमर, सचिन शर्मा प्रशांत तोमर निखिल गिरी रितिक ,रोहित, मोहित आदि उपस्थित रहे।