25 यात्री होने पर ही बस अड्डे से होगी रवाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्दी के मौसम में यात्रियों की कम संख्या के कारण रोडवेज की आय भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में अब एक बस में 25 यात्री होने पर ही बस को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। जब तक 25 यात्री नहीं होंगे तब तक बस अपनी मंजिल की ओर नहीं बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। रास्ते में यात्री ज्यादा ही कम होने पर दूसरी बस में स्थानांतरित भी किया जाएगा। सर्दी के मौसम में प्रभावित आय के कारण यह फैसला लिया गया है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद समेत विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन किया जाता है। इन दिनों रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या घट गई है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से डिपो की आय भी प्रभावित है। ऐसे में लोड फैक्टर सुधारने को निर्देश दिए गए हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


