मुफ्त गैंस सिलेंडर लेने के झांसे में आई वृद्धा ने जेवर व हजारों रुपए गवाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति मुफ्त गैंस सिलेंडर दिलाने के झांसा देकर एक बुजुर्ग दम्पत्ति से सोने व चांदी के जेवर तथा बीस हजार रुपए नकद ले उड़ा। इस सिलसिले में बुजुर्ग दम्पत्ति के बेटे ने हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार थाना पिलखुवा के गांव पूठा हुसैनपुर की वीरवती शुक्रवार की अपराह्न खेतों पर जा रही थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति ने महिला को मुफ्त गैंस सिलेंडर दिलाने का झांसा देकर अपने साथ बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद बाइक सवार ने महिला से सोने व चांदी के जेवर उतरवाकर महिला को दे दिए और कहा कि इन्हें आप अपने पास रख लो आपकों गरीब दिखाकर ही मुफ्त गैंस सिलेंडर मिलेगा। इसी बीच रास्ते में महिला के पति ब्रह्मजीत मास्टर जी मिल गए जो बैंक से बीस हजार रुपए नकद निकाल कर आ रहे थे। बाइक सवार ने झांसा देकर महिलाओं वहीं रास्ते में छोड़ कर बुजुर्ग को बाइक पर बैठा लिया और अन्यत्र बुजुर्ग को छोड़कर पुनः महिला के पास आ गया। बाइक सवार महिला से सोने व चांदी के जेवर तथा बीस हजार रुपए नकद ले उड़ा। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Raymond-fastion-store-1.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/12/chandi-dham-1.jpeg)