हाईवे पर पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा, गिरेबान पकड़कर पति को खींचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में महिला व पुरुष का हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति को ले जाने लगी। महिला ने बताया कि वह उसका पति है जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई और आपसी समझौते के बाद दोनों को छोड़ दिया।
मामला सोमवार का है जब पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों गाड़ी से उतरकर सड़क पर आ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। आसपास मौजूद लोग मौके की वीडियो बनाने लगे और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया. बताया जा रहा है कि दंपति गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 82 के रहने वाले हैं। जैसे ही गाड़ी ततारपुर चौकी के पास पहुंची तो दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गाड़ी साइड रोककर दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू की और गली गलौज किया। लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाने का प्रयास किया। उसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई लेकिन समझौते के बाद दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया और हिदायत दी कि इस तरह की हरकत ना करें। इसके बाद पुलिस ने दंपति को जाने दिया।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
