हापुड के खिलाड़ी सुधीर गोयल ने गोल्ड मेडल जीता

0
46








हापुड के खिलाड़ी सुधीर गोयल ने गोल्ड मेडल जीता
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): 21 जून से 23 जून तक प्रयागराज में चली 3 दिवसीय उत्तरप्रदेश मास्टर (वेटरन) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हापुड़ जिले के जाने माने सीनियर खिलाड़ी सुधीर गोयल ने 70+ आयुवर्ग में क्रमशः सिंगल्स व डबल्स दोनों इवेंट में एकतरफा जीत के साथ गोल्ड मेडल हापुड़ जिला के नाम किया है। बैडमिंटन कोच यशपाल ने बताया कि सुधीर गोयल पहले भी 65+ वर्ग में पदक जीत चुके है और प्रतिदिन 2 से 3 घंटे नियमित अभ्यास करते है उन्होंने अभी प्रयागराज में फ़ाइनल मुकाबले में कानपुर के खिलाड़ी आर बी शर्मा को 21/11 व 21/6 से हराया वही डबल्स में प्रयागराज की टीम को 21/13 व 21/5 से हराया।
इस जीत पर हापुड़ जिला संघ के अधिकारियों व अन्य सभी हापुड़ के खिलाडियों ने सुधीर गोयल को बहुत बहुत मुबारकबाद के साथ खुशी व्यक्त की और आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here