हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित प्रमुख व पौराणिक मंदिरों में शामिल नक्का कुआं और गंगा मंदिर में नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने हाई मास्ट लाइट लगवाई है। इनका शुभारंभ नक्का कुआं मंदिर के महंत बारहगिरी महाराज और पालिका के अध्यक्ष राकेश कुमार बजरंगी ने किया। इन लाइटों के लगने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी ।

अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बताया कि मंदिर में सुबह और शाम के समय सैकड़ो की संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं जिनकी सुविधा के मद्देनजर पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर लाइट लगाई गई है। दोनों स्थानों पर लगवाई गई लाइटों में करीब 11 लाख रुपए की लागत आई है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
