हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा 1.64 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों और नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें हजारों लोगों को राहत मिलेगी। 14 मोहल्लों में सड़क व नाली बनने से लोगों के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर हो सकेगी। इन निर्माण कार्यों के लिए पालिका ने टेंडर भी निकाले हैं। निर्माण कार्यों की लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे।
वार्ड नंबर 8 के मोहल्ला कन्हैयापुरा में सुंदरलाल की दुकान से नाली व सड़क 17.95 लाख, वार्ड नंबर 4 के मोहल्ला न्यू सुभाष नगर में सुनीता के मकान से सड़क व नाली का कार्य 11.38 लाख, वार्ड तीन के मोहल्ला अनुज विहार में 4.29 लाख रुपए से किरण पाल जाटव वाली गली में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली, मोहल्ला कवि नगर में अंबेडकर पार्क के सौंदर्य करण का कार्य 11.30 लाख रुपए, मेरठ गेट पुलिस चौकी के पास लालाराम वाली गली में नाली व सीसी सड़क का कार्य चार लाख से कराया जाएगा।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
