हापुड़: बिना अनुमति पीपल के पेड़ की छंटाई करने वाले की बढ़ेगी मुश्किलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित प्राचीन मंदिर में लगे पीपल के वृक्ष को किन्हीं लोगों ने वन विभाग की अनुमति के बिना छांट दिया। ऐसे में श्रद्धालुओं में गुस्सा पनप गया। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं वन विभाग ने मामले में संज्ञान लेकर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। यह बंधेल चूड़ी का व्यापारी है जिसने अपने स्वार्थ के लिए बिना अनुमति पेड़ की छंटाई कराई।
आपको बता दें कि हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। शनिवार के दिन पीपल देवता को जल चढ़ाकर यहां दीप प्रज्वलित कर पीपल देवता की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन कुछ लोगों ने बिना अनुमति के इस पेड़ की छंटाई कर दी जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी है। आपको बता दें कि जिस ठेकेदार ने यह कार्य कराया है वह अर्बअरबों की संपत्ति का मालिक है जिसके जहां पर आयकर विभाग भी छापा मार चुका है जिसकी जांच अभी भी जारी है। मामला वन विभाग की संज्ञान में है। अधिकारियों का कहना है कि आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point