हापुड़: जवाहरगंज, श्रीनगर समेत जनपद में मिले 174 कोरोना मरीज

0
3015
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार की शाम तक 174 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिला प्रशासन को 154 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट शाम को प्राप्त हुई तथा 20 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट सुबह प्राप्त हुई जिनका विवरण इस प्रकार है:

गुरुवार की शाम तक मिले 154 मरीजों का विवरण:

राणा पट्टी पिलखुवा में 1, जीएस मेडिकल कैंपल पिलखुवा में 2, जवाहरगंज हापुड़ में 6, मौहल्ला गढ़ी न्यू आबादी पिलखुवा में 1, जैन मंदिर पिलखुवा में 1, आर्य समाज मंदिर पिलखुवा में 1, शैलेष फार्म पिलखुवा में 6, खेरा पिलखुवा में 4, रमपुरा पिलखुवा में 1, मीरापुर पिलथुवा में 1, अचपल गढ़ी पिलखुवा में 1, शिवाजी नगर पिलखुवा में 2, रजनी विहार कॉलोनी पिलखुवा में 1, डूहरी पिलखुवा में, मौहल्ला मंडी पिलखुवा में 1, मौहल्ला सर्वोदय नगर पिलखुवा में 1, परतापुर पिलखुवा में 1, मोहननगर पिलखुवा में 4, मौहल्ला छिपीवाड़ा पिलखुवा में 2, पीपलाबंदपुर पिलखुवा में 1, शिवपुरी हापुड़ में 6, अमृत विहार कॉलोनी हापुड़ में 1, बैंक कॉलोनी चमरी रोड हापुड़ में 3, काशीनाथ नगर हापुड़ में 1, पटेल नगर हापुड़ में 2, अमृत विहार हापुड़ में 2, संजय विहार हापुड़ में 2, कुचेसर रोड शाहपुर जट हापुड़ में 1, गांधी विहार हापुड़ में 1, मौहल्ला खाई हापुड़ में 1, नवादा हापुड़ में 2, जटपुरा पिलखुवा में 1, एटूजेड कॉलोनी हापुड़ में 1, आनंद विहार हापुड़ में 1, राधापुरी हापुड़ में 2, श्रीनगर हापुड़ में 4, बदरपुर गढ़ में 1, रिफ्यूजी कॉलोनी गढ़ में 1, खिलवाई गढ़ में 2, प्रधान कॉलोनी गढ़ में 1, महावीर कॉलोनी गढ़ में 2, दुर्गा कॉलोनी गढ़ में 1, लोधापुरी गढ़ में 1, आदर्शनगर गढ़ में 1, भरना सिंभावली में 1, सिंभावली में 2, वैट सिंभावली में 2, भगवानपुर सिंभावली में 2, हरौड़ा मोड सिंभावली में 1, गंदूनंगला सिंभावली में 1, सुभाष विहार कॉलोनी सलोनी सिंभावली में 1, लालपुर बाबूगढ़ में 1, कृष्णा विहार हापुड़ में 3, त्रिवेणी गंज हापुड़ में 1, एफसीआई कॉलोनी हापुड़ में 2, प्रीतविहार हापुड़ में 3, अलीपुर पीएचसी हापुड़ में 1, लालपुर हापुड़ में 1, उपेड़ा हापुड़ में 1, सादिकपुर हापुड़ में 1, शांति नगर हापुड़ में 1, ज्ञानलोक कॉलोनी हापुड़ में 1, रघुवीरगंज हापुड़ में 1, रेवती कुंज हापुड़ में 2, नया गांव में 1, सिमरौली में 1, अनवरपुर हापुड़ में 1, आदर्शनगर हापुड़ में 1, अहमदपुर में 1, काठीखेड़ा में 1, सीएचसी स्टाफ हापुड़ में 1, रामपुर वनखंडा में 1, मिशन स्कूल के पीछे 1, आवास विकास हापुड़ में 1, यूपी 112 पुलिस हापुड़ में 1, बझैड़ा खुर्द में 1, सिंचाई हापुड़ में 1, हरद्वारिनगर हापुड़ में 1, भीकनपुर में 1, अतरपुरा चौपला हापुड़ में 1, समाना में 1, नंदपुर में 1, गालंद में 2, धौलाना में 2, सोलाना में 3, फगौता में 1, खिचड़ा में 1, ककराना में 1, बागड़पुर में 1, रघुनाथपुर में 1, फ्रीगंज रोड हापुड़ में 3, पिलखुवा देहात में 1, नवीकरीम हापुड़ में 2, ददायरा में 1, रेलवे रोड हापुड़ में 2, गांधी रोड हापुड़ में 1, अच्छेजा हापुड़ में 1, देवलोक हापुड़ में 1 तथा अनवरपुर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।

गुरुवार की सुबह मिले 20 मरीजों का विवरण:

आनंद विहार हापुड़ में एक,ग्रीन पार्क कालोनी हापुड़ में दो,रामगढ़ी हापुड़ में दो,एचपीडीए हापुड़ में एक,सलाई हापुड़ में एक, सर्वोदय कालोनी हापुड़ में दो,नान हापुड़ में एक,श्री नगर हापुड़ में तीन,ततारपुर हापुड़ में एक,न्यू आर्य नगर हापुड़ में एक,गढ़मुक्तेश्वर में एक, माता मौहल्ला हापुड़ में एक, टयाला हापुड़ में एक,न्यू शिवपुरी हापुड़ में एक,गांव सिमरौली हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।

एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509