हापुड़: मोदीनगर रोड पर तेजी से हो रही अवैध प्लॉटिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित बदनौली अड्डे से करीब दो किलोमीटर आगे अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों से पनप रहा है। अवैध प्लाटिंग कर यहां अवैध रूप से कुछ दुकानों का निर्माण भी किया गया है जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अवैध प्लाटिंग का भाव भी बाजार में आ गया है।
हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की नाक के नीचे बदनौली में अवैध रूप से प्लाटिंग काटी जा रही है। नियमों को दरकिनार कर यहां तेजी से प्लाटिंग हो रही है। कॉलोनाइजर लोगों को झांसे में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे, वह बड़े-बड़े सपने दिखाकर लोगों को प्लाट बेच रहे हैं और अवैध रूप से काटी गई प्लाटिंग पर अच्छा खासा रुपया ले रहे हैं। आपको बता दें कि यह प्लाटिंग पूरी तरह अवैध जिस पर अधिकारी हाथ डालने से कतरा रहे हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601