हापुड़: 55 लाख से आनंद विहार में होंगे विकास कार्य, टेंडर प्रक्रिया शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आनंद विहार में अब विकास के पंख लगेंगे। क्षेत्र में स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। इसी के साथ हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा 55 लाख रुपए की लागत से आनंद विहार में हाई मास्टर लाइट लगाई जाएगी। अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट भी लगाई जाएगी। बालाजी मंदिर के पीछे ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण किया जाएगा जिसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपरोक्त कार्य करीब 55 लाख रुपए की लागत से होंगे।
आनंद विहार के एच ब्लॉक में स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में 44.55 लाख से तीन लिफ्ट लगाई जाएगी। प्रकाश पथ की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 7.10 लाख की लागत से दो हाई मास्ट लाइट और दो सोलर लाइट लगाई जाएगी। साथ ही 2.42 लाख रुपए की लागत से योजना के एल ब्लॉक में स्थित बालाजी मंदिर के पीछे ग्रीन बेल्ट में सूक्ष्म पौधारोपण के साथ ही कई वर्ष के लिए देखभाल भी कराई जाएगी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
