हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लगातार पिटबुल कुत्ते द्वारा हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। प्रतिबंध के बावजूद भी लोग अपने घरों में पिटबुल कुत्ता पाल रहे हैं जो कि लोगों तथा जानवरों पर लगातार हमला कर रहा है लेकिन लोग हैं कि अपनी शेखी दिखा रहे हैं। ऐसे में लापरवाह कुत्ते मालिकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए जो नियमों के विपरीत प्रतिबंधित कुत्ते की नस्ल को पाल रहे हैं।
ताजा मामला हापुड़ देहात क्षेत्र की फौजी कॉलोनी से सामने आया है जहां एक सिरफिरे पिटबुल कुत्ते के मालिक ने कुत्ते को खुला छोड़ दिया जिसके बाद पिटबुल कुत्ता बेलगाम हो गया जिसने रमेश चंद्र सैनी के घर के बाहर धूप सेक रही बछिया पर हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने पिटबुल कुत्ते पर लाठी-डंडों से हमला किया लेकिन 10 मिनट बाद उसने बछिया का मुंह छोड़ा। तब तक बछिया का मुंह और जीभ पूरी तरह से जख्मी हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि पिटबुल कुत्ते ने जीभ को बुरी तरह चबा डाला। पशु चिकित्सक का कहना है कि बछिया का ठीक होना काफी मुश्किल है। ऐसे में बछिया के मालिक ने कुत्ते मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत करने की बात कही है। आपको बता दें कि हापुड़ में इससे पहले नवज्योति कॉलोनी, आर्य नगर व अन्य इलाकों में पिटबुल द्वारा हमला करने का मामला सामने आ चुका है लेकिन मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती जिसकी वजह से लोगों के हौंसले प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों को पालने में बुलंद होते जा रहे हैं।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
